नकुड़ इतिहास में पहली बार, नगर की सब्ज़ी मंडी रही बन्द

*सहारनपुर*
नकुड़ इतिहास में पहली बार, नगर की सब्ज़ी मंडी रही बन्द।
विदित रहे कि CAA NRC व NPR के विरुद्ध भारत बंद के आह्वान के बाद नकुड़ में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान चौक, मदनी चौक आदि के साथ सब्ज़ी मंडी पूर्ण रूप से बन्द रही।